उत्तर भारत में रहने वाले लोग लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण और महामारी की दोहरी मार झेल रहे हैं। वायु प्रदूषण ने न सिर्फ आम जनता बल्कि सरकार और अदालत तक के नाक में दम कर दिया है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली और हरियाणा में तो सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। पिछले 24 घंटे के AQI लेवल की बात करें तो परिणाम चौंकाने वाले हैं। सबसे खराब वायु गुणवत्ता दिल्ली में नहीं बल्कि हरियाणा के नारनौल शहर में दर्ज की गई है।
खराब वायु गुणवत्ता दिल्ली में लगातार दम तोड़ रही है। हालत की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की और एक सप्ताह के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम की घोषणा की।
राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा ने भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया गया है।
देश के कई शहरों में खासकर उत्तरी भारत के शहरों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। वायु की गुणवत्ता धीरे–धीरे और भी ज्यादा खराब हो गई है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो यह और भी ज्यादा चौंकाने वाले हैं। किसी भी शहर का AQI लेवल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दर्ज किया जाता है।
इसके अनुसार 0–50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51–100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101–200 को ‘मध्यम’, 201–300 को ‘खराब’, 301–400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से ऊपर वाली स्थिति में ‘गंभीर’ माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भारतीय शहरों के एक्यूआई पर 24 घंटे का डेटा जारी करता है। पिछले 24 घंटों में जारी की गई सूची के अनुसार देश में दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब नहीं है बल्कि पहले नंबर पर हरियाणा का नारलौन शहर है।
अच्छी वायु गुणवत्ता (AQI) वाले शहर:
1. कोयंबटूर, चेन्नई 18
2. अमरावती, आंध्र प्रदेश 19
3. बागलकोट, कर्नाटक 23
4. मेडिकेरी, कर्नाटक 24
5. गडग, कर्नाटक और विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश 26
बहुत खराब वायु गुणवत्ता (AQI) वाले शहर:
1. नारनौल, हरियाणा 359
2. दिल्ली और कोटा, राजस्थान 353
3. मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 351
4. जींद, हरियाणा 350 पर
5. उदयपुर, राजस्थान 348