फरीदाबाद में एक बार फिर मेवात गैंग सक्रिय हो चुकी हैं। इसकी गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। बीते शुक्रवार, जवाहर कॉलोनी में मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने 80 हजार की लूट की थी। क्राइम ब्रांच का शक इस वारदात को मेवात गैंग ने अंजाम दिया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम मेवात भी गई हुई है।
बीते दिनों लूट की कई वारदातों में मेवात के गिरोह पुलिस की पकड़ में आए हैं। साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले कई गिरोह मेवात जिले के ही हैं। मेवात के अपराधी दिन पर दिन पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बनते जा रहे हैं।
वारदात के बाद से शहर में ही घूम रहे अपराधी
सारन में लूट को अंजाम देने वाले तीन बाइक सवार बदमाश अभी भी शहर में ही घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार शहर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपित बाइक से शहर में ही घूमते नजर आ रहे हैं।
इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर कई टीमों को भी तैनात भी किया गया है। अन्य वारदातों को अंजान देने के लिए यह अपराधी कई जगह रेकी भी कर चुके हैं। लेकिन पुलिस के चंगुल से यह अपराधी अभी बाहर हैं।
बीते माह साइबर ठगी का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी व लूट को अंजाम देने वाला हर दूसरा अपराधी मेवात से होता है। पिछले दिनों शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बीच सड़क पर एक गाड़ी लगाकर आते-जाते वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे चार आरोपित धरे थे।
सभी आरोपी मेवात के निवासी थे। इसके साथ ही बीते दिनों वाहन चोरी के दर्जनों मामलों में मेवात से आरोपी काबू किए गए हैं। तीन महीने पहले साइबर थाना पुलिस ने मेवात से साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह को भी काबू किया था।