देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला बढ़ते ही जा रहा है। हिसार में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सामने आया है। दरअसल बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में सीबीआई ने 14 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस कड़ी में मंगलवार को CBI की टीम ने हिसार में भी दबिश दी। हरियाणा के तीन अन्य बड़े शहर यमुना नगर, पानीपत, सिरसा में भी सीबीआई ने रेड की थी।
हिसार की डिफेंस कालोनी और दो गांवों बासड़ा और सरसाना में दबिश दी गई थी। CBI टीम दो गाड़ियां यहां पहुंची थी। करीब 8 लाेगों की टीम छापेमारी के बाद शहर के एक होटल में कुछ देर ठहरी, इसके बाद यहां से रवाना हो गई।

CBI ने गांव बासड़ा के सतकार नाम के एक युवक को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया और इस युवक के पास से एक कंप्यूटर और लैपटाप भी जब्त किया है।
CBI को हिसार के आईपी एड्रेस से इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सबूत मिले थे। हिसार में आईपी लिंक (IP Link) से बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री इंटरनेट पर अपलोड कर दी गई थी।

इसी बात की सूचना मिलने पर CBI ने आईपी एड्रेस के संचालनकर्ता का पता लगाकर हिसार में छापेमारी की थी। वहीं हिसार के साथ-साथ सिरसा और फतेहाबाद में भी कई जगहों पर सीबीआई ने रेड की थी। सर्च अभियान के दौरान CBI ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, मोबाइल, लैपटाप जब्त किए थे।
100 देशों तक फैला है ये नेटवर्क

CBI ने इस कार्यवाही में बड़ी मात्रा में अलग–अलग ठिकानों से गैजेट्स, पैन ड्राइव, लैपटॉप जब्त किए गए हैं, जिनसे बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले। शुरुआती पूछताछ व जांच में यह सामने आया कि भारत से यह चाइल्ड पोर्नोग्राफी का नेटवर्क करीब 100 देशों तक फैला हुआ है।

अन्य देशों के कुछ लोगों के नाम भी इस नेटवर्क मेंसामने आए हैं। तलाशी के दौरान अब तक कई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स/मोबाइल/लैपटाप आदि बरामद हुए हैं। साथ ही कुछ व्यक्ति सीएसईएम (CSEM) सामग्री के व्यापार में भी संलिप्त पाए गए हैं।
CBI ने 14 राज्यों के 77 स्थानों पर की तलाशी

CBI की टीमों ने तिरुपति, कनेकल (आंध्र प्रदेश), दिल्ली (19), कोंच-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), जूनागढ़, भावनगर, जामनगर (गुजरात), संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर; पटियाला (पंजाब), पटना, सिवान (बिहार), यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार (हरियाणा), भद्रक, जाजपुर, धेनकनाल (ओडिशा), त्रिरूवलूर, कोयम्बटूर, नमक्काल, सलेम, तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु), अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर (राजस्थान), ग्वालियर (मध्य प्रदेश), जलगॉव, सलवाड़, घुले (महाराष्ट्र), कोरबा (छत्तीसगढ़) तथा सोलन (हिमाचल प्रदेश) सहित देश भर के 14 राज्यों में स्थित आरोपियों के लगभग 77 स्थानों पर तलाशी की गई है।
50 से ज्यादा ग्रुप और 5 हजार से ज्यादा अपराधी

ध्यान दें कि CBI की जांच में यह बात सामने आई थी कि चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लायटेशन मैटेरियल की ट्रेडिंग में बहुत से लोग शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि 50 से ज्यादा ग्रुप और 5000 से ज्यादा अपराधी चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूस मैटेरियल शेयर करने में संलिप्त हैं। इन ग्रुपों में से अधिकतर में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।