Homeजिलाहरियाणा-पंजाब में हुई इतनी बड़ी ठगी, 400 लोग हुए शिकार, दर्ज हुई...

हरियाणा-पंजाब में हुई इतनी बड़ी ठगी, 400 लोग हुए शिकार, दर्ज हुई FIR

Published on

हरियाणा में धोखाधडी और ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। जींद जिले के एक गांव लोगों को पेंसिल बनाने का कारोबार शुरू करवाने का झांसा देकर करीब आठ करोड़ रुपये ठगी को अंजाम दिया। मंगलवार को पीड़ितों ने हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा व पंजाब के करीब 400 लोगों के साथ यह ठगी हुई है। इस पर लोगों ने कार्यवाही करने की मांग को लेकर रोष जताया।

नरवाना शहर थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि नरवाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा कंपनी चलाई जा रही थी। इसमें उन्हें पेंसिल बनाने का कारोबार ऑफर किया गया। उसने कहा कि वह मशीन व कच्चा माल देगा और तैयार माल खुद ही उठाएगा। इससे कारोबार में मोटा मुनाफा भी होगा।

लोगों का कहना है कि आरोपितों ने उनसे माल भी उठाया लेकिन इसका भुगतान नहीं किया। ऐसे में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कंपनी द्वारा एक मशीन, चैंबर, चार हजार पेंसिल, 100 लकड़ी स्टैंड, गम व दो साल की वारंटी का एग्रीमेंट किया गया था।

एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी द्वारा कच्चा माल देकर तैयार माल (पेंसिल) लिया जाना था। करीब छः महीने से यह कारोबार शुरू हुआ था। शुरुआत में अच्छा मुनाफा भी दिया जा रहा था। लेकिन अब कुछ महीने से अचानक कंपनी ने माल उठाना बंद कर दिया। यहां तक की कार्यालय पर भी ताला लगा हुआ है। इसके बाद लोगों ने पुलिस का सहारा लिया है।  

दो लाख रुपए में खरीदी मशीन

शहर थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि रोजगार की वजह से लोग इनसे जुड़ते चले गए। अब तक करीब 400 लोग यह मशीन ले चुके हैं। लोगों ने कहा कि उन्हें कंपनी ने दो लाख रुपये में मशीन दी है। इसके अलावा सामान के पैसे अलग से। ऐसे में यह करीब आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी है।

लोगों ने बताया कि हरियाणा व पंजाब में आरोपी ने यह मशीनें बेची हैं। इसमें प्रदेश के जींद, कैथल, पानीपत जिलों के लोग कंपनी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पंजाब के भी कुछ क्षेत्रों के लोगों ने यह मशीन ली हैं।

नरवाना के शहर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में कई जगह से शिकायतें आई हैं। जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए गए हैं, उसका पता लगाया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम...