केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क और खेल स्टेडियम बनाया जाए। मंत्री ने यह दिशा निर्देश बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को महामारी के संक्रमण की तीसरी लहर के बचाव के मद्देनजर किए गए व्यवस्था प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि आक्सीजन, वैक्सीनेशन और अस्पतालों में बेड की उपलब्धता जरूरी है। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एक-एक करके सभी योजनाओ और परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने नगर निगम से जुड़ी विभिन्न योजना और परियोजनाओं के बारे में बताया। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं और परियोजनाओं तथा एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहिया ने एचएसवीपी की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।

स्वच्छ भारत मिशन, शहरी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, अटल मिशन रेएजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन, अमरूत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, एचएस आरएलएम, सहित तमाम योजनाओं की बारीकी से जानकारी लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।