Homeजिलापरिवार का पेट पालने के लिए महिला ने चुना एक ऐसा काम...

परिवार का पेट पालने के लिए महिला ने चुना एक ऐसा काम जिससे बदल गई पूरी जिंदगी

Published on

दुनिया की आलोचनाओं को सुनने के बावजूद एक ऐसी महिला जिसने परिवार का पेट पालने के लिए एक ऐसा रोजगार चुना जिसने उसकी जिंदगी बदल दी और अब वह दूसरी महिलाओं को भी इस रोजगार से जोड़ रही हैं। पहले लोग उन्हें बहुत भला-बुरा कहते थे लेकिन अब तारीफ करते नहीं थकते। किसी अनोखे काम की शुरूआत करने पर पहले हर कोई गालियां देता है और बाद में तालियां। मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली प्रोमिला ने यह कारनामा किया है। अपने साहस के बलबूते बीते 6 साल से यह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रही है। अब तो वह दूसरी महिलाओं को भी ऑटो सिखाकर उनके लिए रोजगार के दरवाजे खोल रही है।

प्रोमिला ने बताया कि पहले लोग उन्हें बहुत बुरा-भला कहा लेकिन उसने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया और अपने फैसले पर अडिग रही। उस समय उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने ऑटो चलाने का निर्णय लिया। उसने ऑटो सीखा भी और चलाना भी शुरू किया।

इसके जरिए वह आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुई। उसके बाद उन्होंने दूसरी महिलाओं को भी ऑटो चलाने का प्रशिक्षण देकर इस रोजगार से जोड़ा। इसका लाभ यह हुआ कि प्रशासन भी प्रोमिला के हुनर का लोहा मानने लगा। तत्कालीन एसएसपी शशांक आनंद ने भी उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल भी बताया।

दूसरी महिलाओं को भी सिखाती हैं ऑटो

हाल फिलहाल वह रोहतक के बाबरा मोहल्ले में रहती हैं और अब उनकी टीम में बहुत सी महिलाएं शामिल हैं। जरूरतमंद महिलाओं को प्रोमिला की टीम ऑटो चलाने का प्रशिक्षण देकर रोजगार का रास्ता दिखाती है।

प्रोमिला ने ना केवल समाज में अपनी खास जगह बनाई है बल्कि सड़क पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रोमिला के सभी ऑटो गुलाबी रंग के हैं। जिसे देखने के बाद लोग आसानी से समझ जाते हैं कि ये ऑटो प्रोमिला की टीम के हैं।

हालांकि कुछ समय पहले प्रोमिला बीमार पड़ गई। जिस कारण उसने ऑटो चलाना बंद कर दिया। लेकिन वह और उनकी टीम पूरी तरह से महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ने के काम में जुटी है।

प्रशासन भी दे रहा साथ

बता दें कि रोहतक के अलावा आस-पास के इलाके में जहां पर भी महिलाओं को ऑटो चलाने का प्रशिक्षण देना होता है तो जिला प्रशासन सीधे तौर पर प्रोमिला से ही संपर्क करता है।

उनका दावा है कि वह ज्यादा से ज्यादा तीन दिन में किसी भी महिला को ऑटो चलाना सिखा देती है। इसके बाद महिलाएं सीधे तौर पर बिना किसी के मोहताज हुए खुद ही अपने परिवार के लिए खेवनहार बन जाती है।

प्रियंका गांधी भी बैठी हैं प्रमिला के ऑटो में

प्रोमिला के ऑटो में कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी भी बैठ चुकी हैं। रोहतक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने प्रोमिला के साथ ऑटो में बैठकर लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगे थे।

प्रोमिला के हुनर को देखकर वह भी हैरान हो गई थी। प्रियंका ने प्रोमिला की जमकर तारीफ भी की थी। फिलहाल प्रोमिला और उनकी टीम हिसार, झज्जर, जींद और पानीपत सहित कई शहरों में महिलाओं को ऑटो चलाने का प्रशिक्षण दे रही है।

Latest articles

हरियाणा सरकार ने किसानों को दिया वरदान, चलाई यह खास योजना

केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में किसानों के लिए कई योजनाएं चलाएं जाती हैं जिससे कि किसानों को फायदा मिल सकेl पीएम कुसुम योजना भी...

प्रधानमंत्री ने शुरू की यह नई योजना , गरीबों को घर खरीदने के लिए मिलेगी इतनी राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के तहत घरों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। इस योजना के अंतर्गत...

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर, मुआवजे के लिए सरकार देगी कितनी राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया हैl जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा...

हरियाणा के इंटरनेशनल शूटर ने फिर से किया प्रदेश का नाम रोशन, जाने पूरी डिटेल

हरियाणा की बेटियों ने खेल के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। खेल का मैदान हो या शिक्षा का रण , हरियाणा की बेटियां...

इस रिटायर्ड ऑफिसर के घर से CBI ने बरामद किया कुबेर का खजाना, नोट गिनने वाली मशीनें भी पड़ी कम

हमारे देश में आए दिन किसी न किसी अधिकारी के घर पर छापा पड़ता...

हरियाणा में बनने वाले हैं तीन और नए एक्सप्रेस वे, जाने किन जिलों से होकर जिलों गुजरेंगे

हरियाणा सरकार हमारे आवागमन के लिए बहुत सारी ऐसी सुविधा करती है। जिससे कि...

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएम किसान की 14वीं किस्त इस तारीख तक होगी खातों में जारी, जाने पूरी अपडेट

केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत सारी ऐसी योजनाएं लाता है, जिसमें की उन्हें...

More like this

हरियाणा सरकार की बड़ी योजना, बेटियों के लिए मिलेगी इतनी राशि

केंद्र सरकार हर वर्ष आम जनता के लिए नई नई योजनाएं लाती रहती है...

हरियाणा के इन तमाम जिलों में लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट , जाने पूरी खबर

हरियाणा में काफी जिले है जहां पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है...

अगर आप भी सेकंड हैंड कार खरीदने का सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पहले जान ले यह बाते

कैथल जिले से लूट की कई वारदात सामने आ रही है और इन वारदातों...