आये दिन ऐसी अजीबोगरीब खबर सुनने को मिल जाती है जिसपर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है और कही कही पर भगवान की ऐसी चमत्कारी देखने को मिल जाती है जिसके बाद सब हैरान रह जाते है। हरियाणा के सोनीपत जिले में कुदरत का एक खास करिश्मा देखने को मिला है, जिसको देखकर लोग हैरान है।सोनीपत के गोहाना में एक गाय ने दो मुंह वाली बछिया को जन्म दिया है।

आसपास के इलाके में दो मुंह वाली बछिया पैदा होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ ग्रामीण के घर लगने शुरू हो गई। वहीं गाय के मालिक दयानंद ने बताया कि इस दो मुंह वाली बछिया का जन्म हुआ है।
दो मुंह होने के कारण गाय को बछिया को जन्म देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। बड़ी मुश्किल से डॉक्टरों की सहायता से इस बछिया का जन्म हुआ। यह बछिया अपनी मां का दूध पीने में असर्मथ है। इसलिए गाय का मालिक गाय का दूध निपल्ल में पीला रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जैसे ही हमने यह खबर सुनी हम तुरंत भगवान के इस करिश्में को देखने के लिए आ गए।डॉक्टर भी इस करिश्मे के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते। उनका मानना भी यही है कि यह कुदरत का करिश्मा है। इससे पहले गोहाना क्षेत्र में ऐसा मामला कहीं सामने नहीं आया है। हालांकि ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है इसी वजह से ये मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।