अब दसवीं और बारहवीं के अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को आठ फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSEH द्वारा राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय व संस्कृत गुरूकुल एवं हरियाणा राज्य में स्थित सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न के लिए आठ फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट https://school.bseh.net/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार का कहना है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा आठवीं के छात्रों के लिए एनरोलमेंट ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
सभी विद्यालयों के मुखिया बिना देरी किए जल्द से जल्द 8 से 20 फरवरी तक आवेदन सुनिश्चित करें। इसके बाद से प्रति छात्र विलंबन शुल्क 300 रुपए सहित 21 से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
उनका कहना है कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न निर्धारित शुल्क के साथ एक बार में ऑनलाइन भरी जानी है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबद्धता व शिक्षा विभाग हरियाणा से मान्यता प्राप्त हरियाणा राज्य के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 100 रूपये प्रति छात्र एवं सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्डों से संबद्घता प्राप्त विद्यालयों से 100 रूपये प्रति छात्र एनरोलमेंट फीस तथा पांच हजार रूपये प्रति विद्यालय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि एनरोलमेंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का आधार नंबर दर्ज करना अनिवार्य है। इसके अलावा विद्यार्थी के पिता का आधार नंबर भी भरना होगा। यदि किसी कारण पिता का आधार नम्बर उपलब्ध नहीं है तो माता का आधार नम्बर भरना होगा। वहीं विद्यार्थी की नवीनतम फोटो विद्यालय वर्दी में तिथि सहित होनी अनिवार्य है।