केएमपी एक्सप्रेसवे पर 9 फरवरी की रात को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक ट्रक को रोका और 18 लाख रुपये का सरिया लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने ट्रक चालक और साथी के हाथ-पैर बांधकर उन्हें खेतों में फेंक दिया। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ितों को धमकाया और मारपीट की। गाड़ी मालिक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है।
डीएसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-37 निवासी सुमित बिधूडी ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। उनका एक ट्रक कानपुर से सरिया लेकर भिवानी जा रहा था।
ट्रक पर दिल्ली निवासी फिरोज और अलीगढ़ मूलचंद चालक के तौर पर थे। रास्ते में केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल बैरियर से निकलते ही स्कॉर्पियो सवार चार-पांच युवकों ने ट्रक रुकवा लिया। चार बदमाश ट्रक में चढ़ गए और गनपॉइंट पर चालक व साथी को बंधक बना लिया।
आरोपियों ने मारपीट कर चालक को पीछे किया और एक युवक ट्रक चलाने लगा। गांव महेशपुर के नजदीक फिरोज और मूलचंद के हाथ-पैर व मुंह बांधकर युवकों ने मोबाइल व कैश लूट लिया। इसके बाद दोनों को खेतों में फेंककर बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए।
ट्रक समेत 28 टन सरिया लेकर हुए फरार
ट्रक में करीब 28 टन सरिया लदा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है। देर तक दोनों पीड़ित खेतों में पड़े रहे, फिर किसी तरह अपने हाथ खोले और केएमपी पर गश्त करने वाली पुलिस की गाड़ी को सूचना दी।
पुलिसकर्मियों के फोन से गाड़ी मालिक को वारदात के बारे में बताया गया। डीएसपी का कहना है कि अभी लुटेरों का सुराग नहीं मिला है। जीपीएस के आधार पर ट्रक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।