आए दिनों सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब घटनाएं वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर हर कोई सोच में पड़ जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो में मां ने जो कारनामा किया उस पर हर कोई अपना गुस्सा जता रहा है। ये वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद जिले की एक हाउसिंग सोसायटी का बताया जा रहा है। जिसमें एक माँ ने एक कपड़ा लाने के लिए अपने बच्चे की जान को भी खतरे में डाल दिया। वहीं बच्चे को भी कोई डर नहीं है और वे आसानी से चादरों के सहारे 9वीं से 8वीं मंजिल पर उतर रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला इमारत की 9वीं मंजिल पर रहती हैं लेकिन एक कपड़ा उनका 8वीं मंजिल पर गिर गया था। इस कपड़े को लाने के लिए महिला ने जो आइडिया लगाया वे वाकई खतरनाक है। महिला ने इस कपड़े को लाने के लिए अपने बच्चों को बालकनी में से 8वीं मंजिल पर चादरों के सहारे लटकाकर भेजा।

इस दौरान बच्चा जिंदगी और मौत के बीच झूलता हुआ नज़र आया। सामान्य और सुरक्षित तरीका अपनाने के बजाए महिला ने जो आइडिया अपनाया है वे वाकई बेहद हैरान करने वाला है।
बच्चे को भी नहीं था कोई डर

सोशल मीडिया पर ये हैरान करने वाली खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख कई यूजर्स अपना गुस्सा भी ज़ाहिर कर रहे हैं। एक शख्स ने महिला की इस वीडियो को भी शूट कर लिया था। इसके बाद जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो महिला ने अपनी गलती को माना।
महिला ने कहा कि “मुझसे गलती हो गई और मुझे ये भी नहीं पता था कि कोई मेरी वीडियो बना रहा है।” वहीं इस दौरान बच्चे में भी कोई डर देखने को नहीं मिला। बच्चा भी चादर के सहारे बिना डरे चढ़ रहा था। बच्चे ने भी मीडिया से कहा कि “एक दिन तो सबको मरना ही है।”