हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) में महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की है। हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह द्वारा यह जानकारी साझा की गई है। महामारी और लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए और इसके कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। घर में रहते हुए ऑनलाइन क्लास (Online Class) में अपना सिलेबस पूरा नहीं कर पाए। इसको देखते हुए छात्रों (Students) को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह का कहना है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) कराने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में कक्षा दसवीं के लिए करीब 3.5 लाख और कक्षा बारहवीं के लिए करीब सवा दो लाख छात्र परीक्षा देंगे।

इस बार बोर्ड की ओर से ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) का आयोजन किया जाएगा हालांकि अभी तक बोर्ड अधिकारियों की ओर से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की गई है। उन्होंने आगे कहा कि महामारी के संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है। जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की है।
100 अंक की होगी परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि हर विषय की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें से 80 अंक लिखित परीक्षा (Written Exam) और 20 अंकों के लिए आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न (Optional Questions) (शामिल होंगे। वहीं 40 अंक के लिए अति लघु (Very Short Question), लघुत्तरीय (Short Question) और निबंधात्मक प्रश्न (Essay Type Question) पूछे जाएंगे।