करनाल के परमवीर को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से 2 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है, अब वो कनाडा से बी.बी.ए की पढ़ाई करेगा । परमवीर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से 2 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप हासिल करके करनाल के परमवीर ने प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन किया है। अब परमवीर कनाडा से बी.बी.ए की पढ़ाई करेंगे। रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो कनाडा में पहले और विश्व में 17वें नंबर पर है।

बचपन से ही पढ़ने में होशियार रहे हैं परमवीर
परमवीर बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रहे हैं। निजी स्कूल में अपनी पढ़ाई करते हुए उन्होंने 10वीं में 92 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। परमवीर को फुटबॉल खेलना अधिक पसंद है और अब महज 18 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में प्रवेश लेने जा रहे हैं। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर दी जाने वाली लेस्टर बी पियरसन स्कालरशिप के लिए विश्व के 37 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इसमें हरियाणा के करनाल से केवल परमवीर का चयन हुआ है।

देश में 4 ही विद्यार्थियों को मिली यह स्कॉलरशिप
कॉन्वेंट स्कूल के अध्यापक जसवंत रेढू ने बताया कि देश के 4 विद्यार्थियों को ही यह स्कॉलरशिप मिली है। हरियाणा के करनाल से परमवीर, चंड़ीगढ़ व पंजाब से एक-एक लड़की व हिमाचल प्रदेश से एक लड़के को चुना गया है। परमवीर की यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि करनान व पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। परमवीर लेस्टर बी पियरसन स्कालरशिप हासिल करने वाला हरियाणा का पहला विद्यार्थी बना है। स्कॉलरशिप के अनुसार परमवीर को डिग्री कोर्स में 4 साल तक ट्यूशन फीस व होस्टल में रहने व खाने-पीने के लिए कोई रुपया नहीं देना होगा। यदि उनकी फीस का आकलन करें तो ट्यूशन फीस और हॉस्टल फीस का खर्च एक साल में करीब 81 हजार कनाडा डॉलर आता है।