Adventure in Murthal: हॉट एयर बैलून की अवधारणा भारत में नई है। इस एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लेने के लिए कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश जाना पड़ता है, लेकिन अब दिल्ली के पास मुरथल में भी आप हॉट एयर बैलून की रोमांटिक सवारी का आनंद लेने जा सकते हैं।

मुरथल के पास शुरू हुआ हॉट एयर बैलून एडवेंचर
मुरथल हरियाणा के सोनीपत ज़िले में बसा एक गाँव हैं। ये जगह दिल्ली से सिर्फ 50 किमी दूर है। इस जगह के ढाबे काफी फेमस हैं वहीं मुरथल का मोज़ोलैंड भी पर्यटकों के बीच फेमस है और मोज़ोलैंड के बीच ही अब हॉट एयर बैलून एडवेंचर को भी शुरू कर दिया गया है। मोज़ोलैंड में जाकर हॉट एयर बैलून की सवारी की जा सकती है और खुले आसमान से प्रकृति के सुंदर नज़ारों का आनंद लिया जा सकता है।

5 मिनट में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें
मुरथल में मोजोलैंड में हॉट एयर बैलून की सवारी कराई जाती है। कहने को यह राइड केवल 5 मिनट चलती है, लेकिन इस दौरान आप इसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। हालांकि हॉट एयर बैलून की सवारी थोड़ी महंगी बताई जा रही है।

850 रुपये में हॉट एयर बैलून की सवारी
हॉट एयर बैलून में कपल्स के लिए 5 मिनट की राइड के 850रु हैं और सिंगल पर्सन के लिए टिकट 600रु की है ।मोजोलैंड के साथ यह जगह अपने ढाबों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। पहले यहां के ढाबों पर सामान्य भोजन मिलता था, लेकिन समय के साथ ढाबे अपग्रेड हुए और अब यहां एक से बढ़कर एक व्यंजन परोसे जाते हैं।

ढाबो के लिए फेमस है ये जगह
मुरथल अपने ढाबो के लिए बेहद फेमस है। यहाँ का सबसे फेमस ढाबा है अमरीक सुखदेव। ये ढाबा पहले ट्रक वालों के बीच काफी लोकप्रिय था लेकिन अब कई परिवार, कपल्स भी इस जगह पर आते हैं। वहीं मुरथल का गुलशन ढाबा भी काफी फेमस है। इस ढाबे पर भी लोगों की भीड़ लगी रहती है।