निकट भविष्य में हरियाणा में करीब 66 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां होने जा रही हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी। भाजपा सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में एक लाख से अधिक भर्तियां की हैं। तीसरी श्रेणी के पदों के लिए 40 हजार रिक्तियां होंगी, जबकि चौथी श्रेणी में 22 हजार रिक्तियां होंगी. चतुर्थ श्रेणी के 22 हजार पदों में से 16 हजार पदों पर भर्तियों की अनुशंसा राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है. शेष 6000 रिक्तियों के प्रस्ताव भी जल्द ही प्राप्त होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को भेजा प्रस्ताव
कर्मचारी चयन आयोग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती करता है, जबकि प्रथम और द्वितीय श्रेणी की भर्तियां हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती हैं। पीजीटी शिक्षकों के द्वितीय श्रेणी में चार हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पदों के लिए साढ़े सात हजार टीजीटी शिक्षकों की भर्ती करेगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम भरेगा शिक्षकों के पद
शिक्षकों के कुछ पद हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा भरे जाने हैं। अगले दो महीनों में हरियाणा के शिक्षा विभाग में 18 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 22 हजार तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए अलग से प्रस्ताव भेजे हैं. इनमें जेई, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, लिपिक और लेखाकार की भर्ती प्रस्तावित है।

छह हजार पुलिस पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें पांच हजार पुरुष और एक हजार महिला सिपाही शामिल हैं. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को हाल ही में चतुर्थ श्रेणी के 22 हजार पदों पर भर्ती करने के लिए कहा गया था, जिसमें से 16 हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव आयोग के पास पहुंच चुके हैं.

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षा III और IV के रिक्त पदों के लिए आवेदकों की संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो 5, 6 और 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। CET के माध्यम से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। . इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपी गई है. परीक्षा 17 जिलों के 1200 केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होनी है, जबकि 7 नवंबर का दिन रिजर्व रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उस दिन फिर से परीक्षा ली जा सके. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने राज्य सरकार से केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने का अनुरोध किया है। बाकी काम एजेंसी करेगी।
दो महीने में आएगा संयुक्त पात्रता परीक्षा का रिजल्ट
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का मानना है कि संयुक्त पात्रता परीक्षा का रिजल्ट दो महीने में आ जाएगा. यानी जनवरी 2023 से पूरी भर्ती प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ने लगेगी। इन भर्तियों के लिए लगभग 11 लाख युवाओं ने आवेदन किया है, जो संयुक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।
टीजीटी आवेदकों को आयु और शुल्क में छूट मिलेगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद एचटीईटी पास करने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. जिन युवाओं के पास एचटीटी है, वे अब जीवन भर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसे मंजूरी दे दी है। अब अंतिम मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से दी जानी बाकी है।
मुख्यमंत्री जैसे ही विदेश से लौटेंगे, आयोग के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री उनसे इस संबंध में अनुरोध करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि जिन 1.5 लाख युवाओं की एचटीईटी की वैधता 22 दिसंबर को समाप्त हो रही थी, वे बच जाएंगे और उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। आयोग ने यह भी व्यवस्था की है कि जिन युवाओं ने 2020-21 में टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन किया था, उन्हें इस भर्ती में उम्र में छूट दी जाएगी। यानी पिछली भर्ती के दौरान उनकी जो भी उम्र थी, वही उम्र इस भर्ती में स्वीकार की जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को फीस में भी छूट मिलेगी।
विशेष बातें
1.थर्ड क्लास के 40 हजार पदों पर भर्ती होगी.
2.चतुर्थ श्रेणी के 22 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी।
3.चार हजार पीजीटी शिक्षकों सहित 18 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
4. 22 हजार पदों पर जेई, इंस्पेक्टर, क्लर्क और अकाउंटेंट की भर्ती।
5.पुलिस के छह हजार पदों पर भर्ती का प्रस्ताव
‘विधानसभा में किया वादा पूरा कर रही सरकार’
हमने विधानसभा में वादा किया था कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। अन्य पदों पर भी भर्ती शुरू हो गई है। हमारी सरकार पहले ही एक लाख से अधिक पदों पर भर्तियां कर चुकी है। यह नंबर सिर्फ सरकारी पदों पर भर्ती के लिए है। रोजगार के मामले में राज्य सरकार ने युवाओं को सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काफी काम किया है.