नीरज चोपड़ा को तो आप सभी जानते ही होंगे उन्हें गोल्डन बॉय के नाम से भी जाना जाने लगा है। अब नीरज चोपड़ा साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को अवेयर करेंगे। नीरज का कहना है कि ऑनलाइन शोपिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते समय सतर्क रहने की जरूरत है क्योकि आज के टाइम ऐसे अनेक फ्रॉड केस सामने आ रहे हैं जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।

जागरूकता है जरूरी
आज के टाइम में बढ़ते साइबर क्राइम के चलते यदि जागरूकता नहीं है तो आप भी इसके शिकार हो सकते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए अब नीरज चोपड़ा भी हरियाणा पुलिस का साथ देंगे। वह लोगों को जागरूक करेंगे कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है। लोगों को जागरूक करने के लिए इस समय अक्टूबर माह में पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

जिनको नहीं हो जानकारी वह लोग हो रहे शिकार
जिन लोगों को साइबर क्राइम की जानकर नहीं है वह लोग ही इसके ज्यादा शिकार हो रहे है। आम लोगों को पता न होने कारण वह किसी की भी बातों में आ जाते हैं और उनकी बात मान लेते हैं। अब गोल्डन बॉय लोगों को सामूहिक रूप से जागरूक करेंगे कि ऑनलाइन ठगी से कैसे बचे।

लोगों को समझाया यह सब
गोल्डन बॉय ने लोगों को समझाते हुए कहा कि अपने बैंकिंग एप्प्स पर पासवर्ड लगा कर रखें। यदि आपको कोई भी फ़ोन कर आपका अकाउंट नंबर या अन्य कोई डिटेल या कोई पासवर्ड मांगे तो बिलकुल भी शेयर न करें। मल्टी फैक्टर ओथेंटिकेशन का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की एप्प को सतर्कता के साथ यूज करें।