हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि कल ही पंचायती चुनावों को लेकर Schedule जारी किया गया है. अब फतेहाबाद जिले का चुनाव टलता हुआ दिखाई दे रहा है. फतेहाबाद जिले मे पंचायती चुनाव 12 जिलों के साथ दूसरे चरण में होगे. दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो फतेहाबाद जिले में 30 October को जिला परिषद पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच और पंचों के चुनाव नहीं होंगे. इस बारे में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की तरफ से पुष्टि की गई और बताया गया कि आदमपुर उपचुनाव की वजह से फतेहाबाद जिले में चुनावों को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा रहा है.

फतेहाबाद में अभी नहीं होंगे पंचायती चुनाव
इससे पहले फतेहाबाद जिले को प्रथम चरण में रखा गया था, वही आदमपुर में उपचुनाव चल रहे थे, जिस वजह से DGP हरियाणा की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया था. आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें DGP का पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें बताया गया है कि आदमपुर चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस Force की आवश्यकता है. इसके साथ ही फतेहाबाद जिले से भी पुलिस फोर्स की सहायता ली जा सकती है, इसलिए फिलहाल फतेहाबाद जिले में चुनाव न करवाए जाए.

राज्य चुनाव आयुक्त की तरफ से डीजीपी का पत्र मिलने के बाद विशेष मीटिंग की गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि फतेहाबाद जिले में चुनाव दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण के चुनाव का शेड्यूल कब तक जारी होगा, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई.