हमारी पुरानी सभ्यता के कुछ अवशेष आज भी जमीन में कहीं दफन है. बहुत बार सुनने को मिलता है कि वर्षों पुरानी किसी हवेली को तोड़ते समय उसमें से सोने- चांदी के बर्तन या जेवर निकले हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शहर की घटना के बारे में जा रहे है, जहां पर खुदाई के दौरान सोने- चांदी के बर्तन, सिक्के प्राप्त हुए है. पिछले 3 दिनों से लगातार Karnal शहर मे एक घर से खुदाई के दौरान सोने- चांदी के बर्तन व सिक्के निकलने का मामला सामने आया है. इन बर्तनों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ है.

पिछले 3 दिन से निकल रहे सोने- चांदी के बर्तन
मामला तब सुर्खियों में आया जब श्रमिकों मे इस सामान के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया, इनमें से जब एक मजदूर को अपना हिस्सा नहीं मिला तो उसने मामले की सूचना Police को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही खुदाई का काम रुकवाया और मौके से चांदी के बताए जा रहे बर्तन 2 गिलास, 1 प्लेट और 2 कटोरी को अपने कब्जे में लिया, और पहले 3 दिन से निकल रहे बर्तनों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई है.
Loan लेकर करवाया मकान का पुनर्निर्माण शुरू
इब्राहिम मंडी क्षेत्र के रघुनाथ नगर में रहने वाली राजरानी एक सरकारी School में सेवादार का कार्य करती है. उनके पति का निधन हो चुका है, और इनकी 3 शादीशुदा बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि 61 गज मे स्थित इनका मकान काफी जर्जर हो चुका था, इसलिए उन्होंने Loan लेकर अपने मकान का पुनर्निर्माण शुरू करवाया. Wednesday को नींव खोदने के बाद वे अपने घर गई तों तभी उन्हें ठेकेदार का Phone आया, उन्होंने बताया कि खुदाई के दौरान कुछ सामान निकला है. इसके बाद वह मौके पर निकली वस्तुओं को अपने घर ले आई, तभी Police उनके घर पहुंची और सारा सामान पुलिस वालों ने हिरासत मे ले लिया.

पुरातत्व विभाग करना चाहता है मकान की खुदाई
श्रमिक ने बताया कि खुदाई के पहले दिन चांदी की परात और बर्तन निकले थे. जबकि दूसरे दिन मिट्टी के मटके में Gold के सिक्के और चम्मचे मिली थी जिसे चारो श्रमिक अपने साथ ले गए. वहीं बुधवार को 2 गिलास, 2 कटोरी और 1 प्लेट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है. वही मकान मालिक राजरानी का कहना है कि Police ने खुदाई कार्य बीच में ही रुकवा दिया है, वह फिलहाल किराए के मकान में रह रही है, इसलिए वह जल्द से जल्द मकान का कार्य पूरा करवाना चाहती है. जबकि पुरातत्व विभाग इसकी खुदाई करके बाकी के अवशेष बाहर निकालना चाहते है.