हरियाणा के पहलवानों को इस बार तगड़ा झटका लगा है। हरियाणा के कई खिलाड़ी इस समय मायूस हैं। दरअसल इस बार स्पेन में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस बार हरियाणा के कई पहलवानों को स्पेन से वीज़ा नहीं मिला है।
कई खिलाड़ी इस फैसले से नाराज़ नज़र आ रहे हैं वहीं सीएम और प्रदेश के खेल मंत्री भी इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के सामने उठाने की बात कह चुके हैं। अब इस चैंपियनशिप में हरियाणा के कई पहलवान प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें

इस बार स्पेन में अंडर -23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाने वाला है लेकिन हरियाणा के कई पहलवानों को स्पेन एम्बेसी से तगड़ा झटका लगा है क्योंकि हरियाणा के कई पहलवानों को जाने के लिए स्पेन से वीज़ा ही नहीं मिल पाया है। इस चैंपियनशिप के लिए 31 सदस्यीय भारतीय टीम का रवाना होना तय हुआ था लेकिन हरियाणा से 21 सदस्यीय टीम को वीज़ा ही नहीं दिया गया है अब सिर्फ भारत से 9 खिलाड़ियों को ही इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वीज़ा दिया गया है।
बताया जा रहा है ये कारण
इस वीज़ा आवेदन को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि स्पेन दूतावास को संदेह है कि खिलाड़ी वीज़ा अवधि खत्म होने तक देश नहीं छोड़ने वाले हैं इसलिए ये फैसला किया गया है। सीएम मनोहर लाल ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि वे विदेश मंत्रालय के सामने ये मुद्दा उठाने वाले हैं। वहीं प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी कहा है कि वे इस मुद्दे को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे।