आने वाले सोमवार यानि कि 28 नवंबर को एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। इस दिन सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे। सरकार के आदेश को मानते हुए, सभी सरकारी कार्यालयों और बोर्ड निगम एवं शैक्षणिक संस्थानों ने सोमवार को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की घोषणा कर दी है।

ये सरकारी छुट्टी गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपल्क्ष में दी गई है। इस सरकारी छुट्टी की सूचना हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसके लिए हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गईं है।

जानकारी के लिए बता दें कि गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे। जिनका सिर 24 नवंबर 1675 में दिल्ली के लाल किले के सामने चांदनी चौक पर कलम करवा दिया गया था। इसके साथ ही ये भी बता दें कि उनका जन्म 21 अप्रैल, 1621 को अमृतसर में हुए था। उनके तपस्वी स्वभाव के कारण उन्हें त्याग मल कहा जाता था।
