हरियाणा वासियों को जल्द ही केंद्र सरकार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक नया नेशनल हाईवे देने वाली है। इस हाईवे के बनने के बाद से हरियाणा और राजस्थान के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके साथ ही लोग की यात्रा भी पहले से ज्यादा सुगम और सुविधाजनक होगी।
केंद्र सरकार ने भिवानी- हांसी रोड को नेशनल हाईवे नंबर 148 बी के तहत मंजूर किया है। बता दें कि इस हाईवे को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 1322.13 करोड़ रुपए के बजट को मंजूर किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से दी है

क्योंकि कुछ दिनों पहले इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिए भव्य बिश्नोई ने ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री से इसकी मांग की थी। जिसके बाद गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की जानकारी दी, इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि,”यह प्रोजेक्ट तेजी से बनेगा और इससे हरियाणा और राजस्थान के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी बेहतर होगी।”
इसके साथ ही बदौलत लॉन्ग रूट की ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा और समय की भी बचत होगी।यात्रियों के अलावा यहां रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया।

धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि,”हिसार और भिवानी के यात्रियों के लिए यह फोर लेन हाईवे बहुत सुखद रहेगा।” इतना ही नहीं इस पर भव्य बिश्नोई ने कहा कि,”अग्रोहा- भादरा फोर लेन वाया आदमपुर मंजूर तो हो गया है।
पंरतु अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ।”इसके साथ ही उन्होंने इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाने के लिए आग्रह किया। क्योंकि यह सड़क हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों को आपस में जोड़ती है।