आज सुबह 11 बजे हरियाणा के 22 जिलों में नवनिर्वाचित पंच और सरपंच शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 6201 सरपंच, 59,233 पंच, 22 जिलों के जिप और पंचायत समिति के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम खट्टर भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

इसलिए आज पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती भी नहीं की जाएगी ताकि इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी प्रकार की बाधा ना आए। इसके साथ ही इंटरनेट सेवा भाई ढंग से व्यवस्थित की गई है।
इन नवनिर्वाचित पंच व सरपंच को ग्राम स्तर पर ग्राम संरक्षक शपथ दिलाएंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्यों को खंड स्तर पर आईएएस व एचसीए अधिकारी शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा जिला पार्षदों को जिला स्तर पर जिला उपायुक्त शपथ दिलाएंगे।

इसी के साथ इस बार राज्य सरकार ने शपथ लेने की व्यवस्था भी बदल दी है। पहले नवनिर्वाचित पंच और सरपंच गांव में एक जगह इकट्ठा होकर शपथ लेते थे। लेकिन अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गांव में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें इस कार्यक्रम पर खर्चा कुछ इस प्रकार किया जाएगा 10 हजार ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम पर,15 हजार पंचायत समिति सदस्य के कार्यक्रम पर और 25 हजार तक जिला परिषद् सदस्य के कार्यक्रम पर खर्च किया जाएगा।