अभी हाल ही में पूरे हरियाणा जिले में चुनाव हुए हैं,इन चुनावों के जरिए हर जिले के हर एक गांव में से नए पंच व सरपंच नियुक्त हुए हैं। लेकिन इसी बीच कुछ दिनों पहले एक खबर सामने आई थी कि हरियाणा के हिसार जिले के ढाणी मिरदाद गांव में एक महिला फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर सरपंच बनी है।

इस फर्जी सरपंच का नाम दुर्गी देवी है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर सरपंच बनने के जुर्म में इस महिला पर केस दर्ज किया जा चुका है। जब से इस महिला पर केस दर्ज किया गया है तभी से पुलिस इस महिला की तलाश में है, लेकिन यह महिला पुलिस की नजरों से फरार है।
वहीं अब बीते शनिवार को इस फर्जी सरपंच ने घुंघट की ओट में ग्रामीणों के बीच भारतीय संविधान और अपने पद के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली। इस फर्जी सरपंच की शपथ लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में वह अपने पद की गरिमा और कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ले।

फर्जी सरपंच के शपथ लेने के संबंध में थाना प्रभारी
उकलाना के BDPO अशोक मेहरा का कहना है कि,”वह शपथ लेने से किसी को नहीं रोक सकतें। क्योंकि उनके पास चुनाव आयोग या सरकार से कोई आदेश नही हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा के हिसार जिले के ढाणी मिरदाद गांव में सरपंच की सीट BC-A कैटेगरी के लिए रिजर्व थी। जिस पर दुर्गा देवी ने फर्जी सर्टिफिकेट लगा कर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। लेकिन इस बारे में जब पुलिस को खबर हुई तो उन्होंने फर्जी महिला सरपंच दुर्गा देवी, उनके पति सोमबीर और सतीश के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का बरवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया।
Written by -Tanu