जो लोग जंगल सफारी के शौकीन हैं, ये ख़बर उन्हें बड़ी ही खुशखबरी देने वाली है। क्योंकि अब आपकी जंगल सफारी की ख्वाहिश हरियाणा सरकार बहुत जल्द ही पूरी करने वाली हैं। जिसके बाद से आपको सफारी का मज़ा लेने के लंबा सफर तय कर किसी दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा।

क्योंकि हरियाणा सरकार ने अभी हाल ही में गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई बैठक में हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बनने वाले जंगल सफारी की योजाना की स्वीकृत दे दी है। इसके अलावा इस बैठक में नजफगढ़ ड्रेन के साथ होने वाले जलभराव की समस्या पर भी बात की गई। जिसके बाद अब जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस समस्या से निजात पाने के लिए हरियाणा और दिल्ली सरकार ने एक साथ मिलकर जलशक्ति मंत्रालय को शामिल करते हुए एक कमेटी का गठन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस बैठक में अरावली को हराभरा बनाने, नजफगढ़ ड्रेन के साथ गुरुग्राम जिला में हो रहे जलभराव की समस्या से किसानों को निजात दिलाने और जंगल सफारी विकसित करने, इसकी जमीन की किस्म दर्ज करने, उसका एकत्रीकरण करने आदि सभी विषयों पर चर्चा हुई।इसी के साथ उन्होंने कहा कि,” मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उस क्षेत्र के नौजवानों के लिए रोजगार, गांव का विकास चाहते हैं।”