हरियाणा आए दिन खेल में तरक्की कर रहा है,हरियाणा के खिलाड़ी ना सिर्फ स्टेट लेवल, नेशनल लेवल पर ही छा रहें हैं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने नाम के झंडे गाड़ रहे हैं। हरियाणा के ये खिलाड़ी चाहे छोरियां हो या छोरे सब ही हर जगह जाकर अपने नाम का डंका बजा रहे हैं।

जैसे अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित हुई 65वी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के अनीश भनवाला ने सबको पीछे पछाड़कर अपने नाम के चार गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने यह गोल्ड मेडल 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग में जीते हैं। उन्होंने इन मेडलों को जीतते हुए एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शूटर अनीश भनवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि,”उन्होंने दूसरे राउंड में 590/600 स्कोर प्राप्त किए और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना दिया।”
बता दें कि इससे पहले भी शूटर अनीश ने 2019 में न्यू दिल्ली में आयोजित हुई आई.एस.एस.एफ. प्रतियोगिता में 600 में से 588 अंक प्राप्त करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

जानकारी के लिए बता दे कि भोपाल में आयोजित हुई 65वी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा ने जूनियर व सीनियर कैटेगरी में कुल चार स्वर्ण पदक जीते है। 4 स्वर्ण पदकों में से दो पदक व्यक्तिगत और दों पदक टीम ने जिते है। शूटर अनीश से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि,वह पिछले 5 सालों से जूनियर कैटेगरी में नेशनल चैंपियन बनते आ रहे हैं। यह मैच उनकी जूनियर कैटेगरी का आखिरी मैच था। क्योंकि अब वह 21 साल के हो जाएंगे जो किसी ने कैटेगरी में आता है।
अनीश ने इन स्वर्ण पदकों को जीतने का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच को देते हुए कहा कि,” मेरे साथ उन्होंने भी मेहनत की है,सबकी मेहनत की बदौलत ही वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुआ है।”जबसे उन्होंने यह स्वर्ण पदक जीते हैं,जब से उन्हें गोल्डन ब्वॉय अनीश भनवाला के नाम से बुलाया जा रहा है।