कल जहां पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा था। वही हरियाणा के रोहतक जिले में एक अनोखी बारात देखने को मिलीं। ऐसी शादी शायद आपने अब तक देखी या सुनी होगी। क्योंकि इस अनोखी बारात में मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल लग्न लेकर पहुंचा था।
जिनका ढोल के साथ स्वागत किया गया। दरअसल हम बात कर रहे हैं 14 जनवरी के दिन हरियाणा के रोहतक जिले में होने वाली बेरोजगारी की बारात की। इस बारात के ज़रिए बेरोजगार युवाओं ने सरकार के प्रति अपना खूब रोष प्रकट किया। बता दें कि इस बारात का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने किया।

इस बारात में बेरोजगार युवा दूल्हा बनकर शामिल हुए। इसके साथ ही लोग बैंड बाजे, डीजे और नगाड़े पर भी खूब थिरकते नजर आए। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया।
बता दें कि नवीन के नेतृत्व में बेरोजगारों की इस बारात ने मान सरोवर पार्क से लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यलय तक खूब प्रदर्शन किया। बारात के इसी प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीजेपी के प्रदेश कार्यलय के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की।इस बारात के जरिए बेरोजगार युवाओं ने सरकार के सामने अपनी कुछ मांगें रखीं।

जिसमें बेरोजगारों को रोजगार, नाजायज तरीके से कटी गई पांच लाख बुजुर्गों, विधवा व विकलांगों की पेंशन दोबारा शुरू की जाए,खिलाड़ियों का खेल कोटा,ईबीपीजी कोटा बहाली की जाए,पुरानी पेंशन बहाली,भर्ती कैलेंडर जारी करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करनें,हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणवी उम्मीदवारों का हो,CET क्वालीफाई करने, एचटेट आजीवन करने,पांच लाख खाली पदों को भरने जैसी मांग की गई।
इसके साथ ही राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए हुए आदेश के अनुसार 70 प्रतिशत निर्दोष कैदियों को जल्द न्याय देने , कैदियों को सर्दियों में गर्म पानी व गर्मियों में ठंडा पानी देने,कैदियों की कोरोना काल की छुट्टियों को सजा में गिनने और हरियाणा में फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, नशा, अपराध व और भी कई समस्याओं का समाधान करनें के लिए भी मांग की गई।