आज पूरे देशभर में आर्मी डे मनाया जा रहा हैं, इस दिन भारतीय सेना के वीर जवानों के जज्बे और जुनून को सम्मानित किया जाता हैं। साथ ही उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती हैं, जो किसी न किसी युद्ध में देश के सम्मान के लिए शहीद हो जाते हैं।

आर्मी डे के इस अवसर पर आज हम आपको हरियाणा के कुछ ऐसे ही गांव के बारे में बताएंगे जहां के हर घर में से एक नौजवान भारतीय सेना में भर्ती हैं। ये गांव हैं यमुनानगर के घाड़ क्षेत्र की पंचायत कल्याणपुर में शामिल तीन गांव कल्याणपुर, अंटारी और बना बहादुरपुर। यहां की आबादी भले ही 1396 हों, लेकिन यहां के लोगों में देश भक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई हैं।
अब तक इस गांव में से लगभग 400 लोग विभिन्न सैन्यबलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वहीं 98 अभी भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही देश की रक्षा करते हुए तीन युवा शहीद भी हो चुके हैं। बता दें कि इन गांव में सेना में भर्ती होने की तैयारी करने के लिए न तो कोई खेल मैदान है और न ही कोई जिम। इसके बावजूद भी युवा नदी और खेतों में ही तैयारी करके ही सेना में भर्ती होने के सक्षम बनते हैं।

इन गांव में कई परिवार तो ऐसे भी हैं, जिनके एक से ज्यादा सदस्य सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्हीं परिवारों में से एक परिवार हैं दिवंगत हाजी लाल दीन का। दिवंगत हाजी लाल दीन देश की आजादी के बाद कल्याणपुर से सेना में सबसे पहले भर्ती होने वाले वयक्ति थें। उनके बेटे इकबाल मोहम्मद भी सेना में सूबेदार पद से रिटायर हैं।
इकबाल मोहम्मद ने बताया कि, उन्हें अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होने के माध्यम से देशभक्ति का जो पौधा रोपा था,वह आज गांव में वट वृक्ष बन चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका बेटा जावीर खान व भाई रजाक मोहम्मद देश की सेवा में कार्यरत हैं।
इसी तरह इस पंचायत में बहुत से परिवार हैं जिसका कोई ना कोई सदस्या ज़रूर भारतीय सेना में तैनात हैं और अपने जज्बे और जुनून से देश की सेवा कर रहा हैं।