तिरंगा ये सिर्फ़ एक ध्वज ही नहीं है बल्कि हमारे देश की आन बान और शान हैं। ऐसे में कोई भी सच्चा भारतीय इस आन बान शान को खतरे में नहीं देख सकता। जैसे हरियाणा का ये दमकल कर्मी तिरंगे की शान बचाने के लिए जान से खेल गया।

दरअसल हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित स्पिनिंग मिल मे भयंकर आग लगीं थीं। जिसे देख कर वहा के लोगों में अफरा तफरी मच गई थी। लेकिन इसी अफरा तफरी और भयंकर आग के बीच एक दमकल कर्मी तिरंगे के लिए अपनी जान पर खेल गया।

बता दें कि जिस मिल में आग लगी थी, उस की छत पर तिरंगा लगा हुआ था ऐसे में दमकल कर्मी ने धुएं से भरी छत पर चढ़कर वहां पर लगे हुए तिरंगे को उतार कर नीचे खड़े हुए लोगों के हाथ में सही सलामत सम्मान पूर्वक पहुंचाया। जब से दमकल कर्मी ने ये कारनामा किया है जब से ही सोशल मीडिया पर उसका ये वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।