हरियाणा के अलग अलग जिले की अलग अलग तहसीलों में काम करनें वाले 2500 पटवारियों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आईं है। दरअसल हरियाणा सरकार ने पटवारियों को नई साल का तोहफ़ा देते हुए उनका ग्रेड पे बड़ा दिया है।

बता दें कि उनका वेतन 25,500 रूपए था, लेकिन अब वित्तायुक्त ने उनका वेतन बड़ा कर 32,100 रुपये कर दिया है। अपना वेतन बढ़वाने के लिए पटवारी पिछले 10 साल से मांग कर रहे थे, अब 2023 मे जाकर उनकी मांग पूरी की गईं है। इस वेतन के बढ़ने से प्रदेश के 2500 पटवारियों को लाभ मिलेगा।

वैसे पटवारी अपना वेतन बढ़वाने के लिए कई बार प्रदेश में हड़ताल और काम बंद कर चुके है। इसी सब को देखते हुए बीते दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पटवारियों को आशवस्त दिया था, कि वह जल्द ही इसका समाधान करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 से पहले प्रदेश में
राजस्व पटवारी चयनित करनें की योग्यता दस थी। लेकिन कुछ समय बाद सरकार ने योग्यता बदल कर बीए कर दी थी। योग्यता बदलने के बाद भी पटवारियों का ग्रेड पे नहीं बदला गया।
उन्हें पहले की तरह ही 25,500 रुपये वेतन मिल रहा था। लेकिन अब ग्रेड पे मे बदलाव किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के 2500 पटवारी बेहद खुश हैं। इसके लिए द पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान जयवीर चहल ने सरकार का आभार जताया है।