हरियाणा के सभी जिलों के गांव और शहरों के लोगों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से एक अच्छी ख़बर सामने आईं है। क्योंकि हरियाणा सरकार अब प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहरों की गलियों को रात के अंधेरे में रोशनी से जगमगा देगी।

रात के अंधेरे में गलियों को रोशनी से जगमगाने के लिए सरकार ने एकल सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना शुरू की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य परियोजना अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया कि,”नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरेडा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसकी प्राथमिकता पहले आओ- पहले पाओ की नीति के आधार पर की जाएगी।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,” रिमोट मेमोरी सिस्टम वाली स्ट्रीट लाइटों की कीमत 14,410 रुपये और बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम वाली स्ट्रीट लाइटों की कीमत 16,500 रुपये तय की गई है।” बता दें कि राज्य सरकार इन तय की गई कीमतों पर 4 हजार रुपये अनुदान दें रही है। इस अनुदान की वज़ह से रिमोट मेमोरी सिस्टम वाली स्ट्रीट लाइट 10,410 रुपये में और बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम वाली स्ट्रीट लाइट 12,500 रुपये मिल रही हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जिसे भी ये सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवानी हैं वह सभी अपना मांग प्रस्ताव गैर वाणिज्यिक संस्थान, जिला परिषद, नगर परिषद, निगम, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, पंजीकृत कॉलोनी, ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति आदि मे 30 जनवरी तक जिला विकास भवन के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करा दे। इस प्रस्ताव के जमा होने के बाद ही प्रस्ताव की सूची मुख्यालय को भेजी जा सकेगी।