हरियाणा सरकार लोगो की यात्रा को सुविधाजनक और लाभदायक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार कहीं तो सड़कों की मरमत करा रहीं हैं तो कहीं नई सड़कें बना रहीं हैं। इतना ही नहीं अब तो सरकार ने लोगो की यात्रा को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही नई BS6 बसें शामिल करने जा रही हैं।

इन बसों के सड़कों पर उतरने से आपको हरियाणा रोडवेज नए रंग रूप में देखने को मिलेंगी। ये बसे हरियाणा रोडवेड की सबसे आधुनिक बसे होंगी। इन बसों के आने से रोजवेज के ड्राइवरों को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं अगर इन बसों के डिजाइन की बात करें तो ये बसे पहली वाली बसों से कई गुना ज्यादा लग्जरी हैं।

इन बसों में पीछे की तरफ़ 6 सेंसर लगाए गए हैं, इसके साथ ही बस में अब 3 LED (1 आगे 1 पीछे और 1 बस के अंदर) दी गई है। ये LED बस को मौजूदा स्टोप और किस रुट के लिए जाना है ये सब जानकारी देगी। इन बसों में सुरक्षा के लिए दो कैमरे और प्रेशर डोर (खिड़कियां) दिए गए हैं। जो यात्री लंबे रूट पर सफ़र करते हैं उनके लिए इन बसों में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दी गईं है।

इन नई बसों की लंबाई पहले से ज्यादा होगी, क्योंकि अब इन बसों में 52 की बजाय 56 सीट देखने को मिलेंगी।बता दें कि हरियाणा रोड़वेज की इन नई बसों को प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में पसंद किया गया है।रोडवेज की कई बसों को सुरक्षित सफर के लिए अवार्ड भी मिल चुके है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन नई बसों को टाटा कंपनी बना रहीं हैं, टाटा कंपनी इन बसों में एयर सस्पेंशन युक्त चेसिस लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक़ मार्च के महीने तक टाटा कंपनी हरियाणा रोडवेज को 1000 नई बसे सौप देगी। इसके साथ ही बता दें कि इन बसों को तैयार करने का कार्य हरियाणा रोडवेज इंजिनियरिंग कॉर्पोरेशन गुरुग्राम में चल रहा है।