हरियाणा का सबसे ज्यादा फेमस Surajkund मेला अगले महीने में 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा हैं। इस बार का मेला बहुत ज्यादा ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस बार मेले की थीम नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों पर रखी गई है। इस मेले का आयोजन 19 फरवरी तक रहेगा।

बता दें कि इस मेले की शुरुआत साल 1987 में शिल्पकारों और उनके अद्भुत कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए की गई थी। इस बार आप मेले में न सिर्फ नॉर्थईस्ट राज्य की शिल्पकारी और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा, बल्कि इस बार आपको वहा के व्यंजनो का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इस मेले में ये स्वाद आप करीब 25 साल बाद चखेंगे।

इस बार मेले में आने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ई-शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की गईं हैं। हर बार की तरह इस बार भी मेले में ओपन एयर थियेटर लगाया गया है, ताकि आप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति दे सके।

वहीं अगर इस बार के Ticket Price की बात करें तो इस बार सप्ताह के दिनों में Ticket Price 120 रुपये और सप्ताहांत में Ticket Price 180 रुपये रहेगा। इसके अलावा आप Ticket बुक करने के लिए Qr कोड भी स्कैन कर सकते हैं।
ऐसे पहुंचे मेले में
फ्लाइट: फ्लाइट से आप दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। यहां से फरीदाबाद की दूरी 24 किमी है तो आप हवाई अड्डे से मेले के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
अपने वाहन से: आप चाहें तो अपने वाहन से सूरजकुंड पहुँच सकते हैं और आप चाहें तो दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव से भी मेले के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं।
मेट्रो: सूरजकुंड तक पहुँचने के लिए आपको वायलेट लाइन से मेट्रो ट्रेन लेनी होगी। फिर आपको बदरपुर बॉर्डर या तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। वहा से मेला मात्र 4.5 किमी की दूरी है, वहा से आप Auto करके मेले में आ सकते है।
इन सबके अलावा हरियाणा Roadways ने Surajkund मेले के लिए ख़ास बस सेवा शुरू की हुई है, इस बस सेवा मे हरियाणा Roadways ने 20 स्पेशल बसें चलाई हुई है। ताकि लोग बिना किसी दिक्कत के मेले का दीदार कर सकें।
इस एक मेले में आप पूरे देश की कला और संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं। इस मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर करते हैं।