हरियाणा के लोगों के लिए एक खुशी की खबर सामने निकल कर आई है। क्योंकि बहुत जल्द यहां के लोगों को एक नई सड़क मिलने वाली हैं। इस बारे में बीते 6 जनवरी को BJP विधायक डॉ कृष्ण मिढ्ढा ने लोक निर्माण विश्राम गृह में शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

इसी बैठक के दौरान ही BJP विधायक डॉ कृष्ण मिढ्ढा ने लोक निर्माण विभाग को भिवानी रोड़ का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भिवानी रोड पर अमृत योजना के तहत Sevrage Line का कार्य किया गया था। जिस वजह से इस रोड़ की बुरी हालत हों गई थी। रोड़ की ऐसी हालत को देखते हुए भिवानी रोड के दुकानदारों ने BJP विधायक से इस सड़क के निर्माण की मांग की थी।

दुकानदारों की इसी मांग को पूरा करते हुए विधायक ने सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को भिवानी रोड़ का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।इसी सड़क के निर्माण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि विधायक डॉ कृष्ण मिढ्ढा के इस निर्देश के बाद से बीते शनिवार को भिवानी रोड का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है।

इस भिवानी रोड के पुनर्निर्माण के मौके पर शिलान्यास का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर वार्ड 31 के पार्षद संजय गोयल, वार्ड 38 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र सिंह, वार्ड 24 के पार्षद अनिल कुमार, वार्ड 25 के पार्षद आजाद सिंह शहरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर सैनी, भाजपा नेता बबलू गोयल, बबलू गर्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार तथा विभाग के तमाम अधिकारी और वार्डो के पार्षद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद गुलशन कुमार, अजमेर दुग्गल, शिवचरण मोयल, वार्ड 16 के पार्षद जय भगवान सिंगला, वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद मुकेश चहल नगर तथा परिषद के पालिका अभियंता अमित मौजूद रहे।