हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर से अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करके ये साबित कर दिया है कि बेटियां सच मे किसी से कम नहीं है। दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वालीं शेफाली वर्मा ने अभी हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 Cricket में World Cup जीता हैं।

बता दें कि शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम Captain हैं। उनकी टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे World Cup के Final Match को जीतकर एक इतिहास रच दिया है। इस Match मे उनकी टीम ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी टीम ने इंग्लिश टीम को महज 68 रन पर ही All Out कर दिया। भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

उनकी जीत की खुशी में प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर भारतीय टीम की Captain शेफाली वर्मा के घर पर उनको और उनके परिवार को बधाई देने के लिए पहुंचे। इस उन्होंने कहा कि,” हरियाणा की बेटी शेफाली और उनकी पूरी टीम पर पूरे देश को गर्व है।”

इतना ही नहीं उनकी इस जीत पर BCCI ने भी भारतीय महिला क्रिकेट अंडर 19 की टीम को 5 करोड़ रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया।