हरियाणा के किसानों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने हरियाणा के किसानों को नई साल के अवसर पर एक बहुत ही बड़ी सौगात दी है। दरअसल सरकार प्रदेश के 8 जिलों के किसानों को स्प्रे पंप पर सब्सिडी देने जा रही हैं।

इन 8 जिलों में अंबाला, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल और चरखी दादरी शामिल हैं। जो भी किसान सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता है वह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की Offical Website agriharyana.org.in पर जाकर 25 फरवरी 2023 तक Online आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हस्त- चालित स्प्रे पंप पर 600 रुपए और बैटरी चालित स्प्रे पंप (12-16 लीटर) पर 3 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है।
जरूरी दिशानिर्देश
एक किसान को 1 स्प्रे पंप पर ही सब्सिड का लाभ दिया जाएगा।
20% लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान तथा लघु एवं सीमांत किसानों को दिया जाएगा।
कृषि सामग्री, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार, (भूमि सुधार विकास निगम/हरियाणा बीज विकास निगम/सरकारी या अर्द्ध- सरकारी/सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता के माध्यम से) ही खरीदी जाएगी।
किसान खरीद की रसीद संबंधित कृषि विभाग अधिकारी के पास भेजेगा, जिसके बाद कृषि विभाग रसीद को Verify करके सब्सिडी किसान के बैंक खाते में भेज देगा।
स्प्रे पंप खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट नंबर
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर