Haryana मे ऐसी बहुत सी जगह है जो खानें पीने के लिए मशहूर हैं, इन जगहों पर हमेशा ही लोगों की भीड़ लगी रहती हैं। इन्हीं फैमस जगहों में से एक हैं सोनीपत का मुरथल, यहां के पराठे बहुत ही मशहूर हैं। लोग मुरथल के पराठे के इतने शौकीन हैं कि वे घंटो का सफ़र करके यहां पर आते हैं।

जो लोग मुरथल के पराठे के पसंद करते हैं और उन्हें खानें के लिए घंटो का सफ़र करते हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से आपको मुरथल के पराठे खानें के लिए घंटो का सफ़र नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली से सोनीपत जानें वाले रूट पर दिल्ली- पानीपत रीजनल रैपिड मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

ऐसे में इस इस रैपिड मेट्रो ट्रेन के लिए RRTS कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसके बाद से आप मुरथल घंटो में नहीं बल्कि मिनटों में पहुंच जाएंगे। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना मिनटों में आप केवल 30 मिनट में दिल्ली से मुरथल पहुंच जाएंगे।
इन जगहों पर बनेगा Station
सराय काले खां
इंद्रप्रस्थ
कश्मीरी गेट
बुरार क्रॉसिंग
मुकरबा चौक
अलीपुर
कुंडली
KMP एक्सप्रेसवे इंटरचेंज
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी
मुरथल
बरही- गन्नौर
समालखा
पानीपत साउथ
पानीपत नॉर्थ
पानीपत डिपो
IOCL पानीपत
घरौंदा
मधुबन
करनाल
दिल्ली से करनाल तक इस लाइन पर कुल 17 स्टेशन होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन की औसत Speed
120 km प्रति घंटा होगी, जबकि अधिकतम Speed 160 km प्रति घंटा होगी।