हरियाणा आए दिन लगातार तरक्की कर रहा है, प्रदेश विकासशील से विकसित हो रहा है। यहां पर तरह तरह के प्रॉजेक्ट लाकर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी ठीक किया जा रहा हैं। इसके अलावा युवाओं को भी रोजगार दिया जा रहा है,जैसे अभी हाल ही में युवाओं के लिए एक
खुशखबरी की ख़बर सामने आईं है।

दरअसल देश की सबसे जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही हरियाणा के खरखौदा में मारुति प्लांट शुरू करनें जा रही हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी का खरखौदा में तीसरा सबसे बड़ा प्लांट लगेगा, जोकि साल 2025 तक शुरू हो सकता है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक़ कंपनी प्रदेश में 18 हज़ार करोड़ रुपये का भी निवेश करेंगी।

जिससे प्रदेश के करीब 13 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वैसे इस से पहले भी मारुति सुजुकी ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले में साल 1983 में अपना पहला प्लांट स्थापित किया था। इस बात की जानकारी अभी हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से शेयर की गई है।

इस सरकारी आदेश मे कहा गया है कि,”मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में पिछले कुछ साल 19 मई को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।”