हरियाणा की बेटियां आज के समय में किसी से भी पीछे नहीं हैं, वह हर एक क्षेत्र में अपने नाम का डंका बजा रही हैं। वह क्षेत्र अब चाहे कुश्ती का अखाड़ा हो या फिर Surajkund मेला सब जगह ही हरियाणा की बेटियां खूब प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

दरअसल हरियाणा का सबसे चर्चित Surajkund मेला शुरू हो चुका है, ऐसे में इस मेले में भी हरियाणा की बेटी ने अपनी कला के रंग बिखेर रखें है। बता दें कि ये बेटी हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में रहती हैं। इस बेटी का नाम मुस्कान हैं, यह अपने हाथों से बड़ी ही खूबसूरत Painting बनाती हैं।

मुस्कान से बात चीत करनें पर उन्होंने बताया कि,”उसने ये काम लॉकडाउन में Painting की Reels देख कर शुरू किया था, उसे बचपन से ही Painting करनें का बेहद शौक था। उसके इस काम में उसके पिता सुरेंद्र ने भी उसका बहुत साथ दिया है।”

उनके पिता सुरेंद्र ने अपनी बेटी के काम की सराहना करते हुए कहा कि,”हर मां बाप को अपने बच्चें के हुनर को समझना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। इतना ही अपनी बेटी के काम को देख कर उनकी आंखे नम भी हो गईं।”
बता दें कि मुस्कान ने Painting बनाने का काम मात्र 15 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था। जब वह 11वी कक्षा में आई तो उसने Painting के लिए दिल्ली के द्वारका से एक Diploma भी किया। ताकि उनकी कला और निखर कर सामने आ सके। जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान बेशक रहतीं फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ में हो लेकिन उनका जन्म हरियाणा के जिंद जिले में हुआ हैं।