जब किसी शख्स की रिटायरमेंट होती है तो हर कोई चाहता है कि उसकी रिटायरमेंट बहुत ही धूमधाम से हो और वहीं अगर वह किसी सरकारी सेवा में कार्यरत हो तो वहां की रिटायरमेंट की तो बात ही अलग होती है। आपको बता दूं, ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गांव खेवड़ा से सामने आया है। जहां पर एक शख्स की रिटायरमेंट हुई और वह अपने गांव हेलीकॉप्टर में पहुंचा।
बता दे, गांव खेवड़ा निवासी वायु सेना में कार्यरत कनिष्ठ वारंट अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए अजीत सिंह कोच की रिटायरमेंट के बाद शनिवार को प्राइवेट हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंचे। वह दिल्ली पालम एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बैठकर गांव के खेल स्टेडियम में उतरे। जब गांव के लोगों ने हेलीकॉप्टर को देखा तो वहां पर भारी भीड़ उमड़ गई।

अजीत कोच से बातचीत के दौरान उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसी रिटायरमेंट के जरिए उन्होंने अपनी बहन और भांजे के साथ हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना भी पूरा किया। उन्होंने गांव में जाने से पहले दिल्ली से हेलीकॉप्टर बुक करवाया था।

विदाई के बाद वह अपनी पत्नी, बहन व भांजे के साथ, अपने गांव के ही भाजपा नेता अशोक कौशिक, गांव के हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने गांव पहुंचे। यह इस गांव का पहला किस्सा है, जब कोई रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने गांव पहुंचा है।

अपनी हवाई यात्रा का अनुभव सुनाते हुए अजीत कोच ने कहा कि बहन, भांजे व साथियों के साथ हवाई यात्रा करते हुए उन्हें बहुत ही मजा आया। भारतीय वायु सेना में अपने 33 वर्ष उन्होंने पूरे सफलतापूर्वक पूरे किए।

उसके उपरांत कनिष्ठ वारंट अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए अजीत सिंह कोच की सेवानिवृत्ति समारोह में राय विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने अजीत सिंह कोच को सम्मानित किया।