पेट्रोल पंप पर ठगी होना आज के समय में आम बात हो गई है और आप ने कई तरह की यह खबरें सुनी भी होंगी कि कई लोग इस ठगी का शिकार हो जाते हैं। सिर्फ सुनने से इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है।
आपको लगता होगा कि आखिर किस तरह का ठग पेट्रोल पंप वाले करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें l, कुछ पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी बड़े ही शातिर तरीके से आपको ठग लेते हैं। जिसकी आपको बिल्कुल भी भनक नहीं लगती।

ऐसे मामलो में कई बार जितनी कीमत ग्राहक पेट्रोल या डीजल की अदा करता है, उतनी मात्रा में उसे पेट्रोल या डीजल मिलता नहीं है। यह होता ऐसे है कि पेट्रोल पंप पर कर्मी ग्राहक को अपनी बातों में उलझा लेता है और दूसरी तरफ अपना काम कर लेता है।

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम पेट्रोल पंप पर जा पेट्रोल डलवा ते हैं तो कर्मियों के साथ बात करने में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उनकी बात सुनते सुनते पेट्रोल डलवा कर वहां से निकल जाते हैं।

ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मी मीटर को जीरो किए बिना ही आपकी बाइक में पेट्रोल डालना शुरू कर देते हैं। जिस वजह से आपकी पिक में कम पेट्रोल डाला जाता है।

इसलिए जब भी आप पेट्रोल डलवाने तो ज़ीरो जरूर चेक करें उससे पहले पेट्रोल ना डलवाए। क्योंकि अगर आप जीरो बिगड़ जाए के पेट्रोल डलवा आते हैं तो कर्मी आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। इससे बचने के लिए यह उपाय अपनाएं।