जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि सरकार की तरफ से एक ही योजना चलाई गई थी। जिसका नाम अफॉर्डेबल प्लॉटिंग हाउसिंग स्कीम दीन दयाल जन आवास योजना है। जिसके माध्यम से मिडिल क्लास और लोअर क्लास फैमिली भी अपना घर खरीद सकती थी। लेकिन फिलहाल हरियाणा सरकार ने यह योजना बंद कर दी है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
आपको बता दें, फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों जिलों में यह योजना बंद कर दी गई है। जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि दोनों जिलों में प्लॉट की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस योजना का फायदा लोअर और middle-income ग्रुप के घर खरीदने वालों को नहीं मिल पा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में 20 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया है। इसमें गुरुग्राम मानेसर अर्बन कंपलेक्स और फरीदाबाद के फाइनल डेवलपमेंट प्लान 2031 में DDJAY बंद करने का फैसला सुनाया है।

अधिकारियों ने कहा जमीन की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ रही है। जिसके कारण इंडिपेंडेंट फ्लोर बहुत ही ज्यादा कीमतों में बेचे जा रहे हैं। इस वजह से यह अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोअर मिडल क्लास खरीदारों के लिए अब अनअफोर्डेबल बन गई है।

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में हरियाणा में की थी। जिसका मकसद था कि लोअर और मिडिल क्लास इनकम वाले परिवारों को कम कीमत में घर खरीदने की सुविधा मिल सके। इस योजना से राज्य में अनऑथराइज्ड कॉलोनी में डेवलपमेंट पर रोक लगाना भी इसका मकसद था।

दोनों जिलों में जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से इस स्कीम का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा था। जिस वजह से इस साल फरवरी में गुरुग्राम और फरीदाबाद में इस योजना पर रोक लगा दी गई।

आपको बता दे, काउंसिल आफ मिनिस्टर्स ने स्कीम में संशोधन के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हरियाणा के गवर्नर ने 5 अप्रैल को इससे अप्रूवल दे दिया है।