बेरोजगारी आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिसको कम करने के लिए हरियाणा सरकार कई अहम कदम उठा चुकी है। बता दें, HKRN पर पंजीकृत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर संवाद में सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा ऐलान किया है।
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। इस विषय में सीएम ने कहा कि, स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोलने का काम सरकार ने अब किया है।

युवाओं के अंदर स्किल्स को बढ़ाने के लिए यह स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई गई है। सरकार के मुख्य सचिव इस अथॉरिटी के चेयरमैन पदमा योजना के तहत 14000 के करीब एमएसएमआई को दिया जाएगा। इसके अलावा करीब 3.50 लाख युवाओं को पदमा योजना के तहत रोजगार मिलेगा।

अब सरकार युवाओं को एसकेआरएम के जरिए कॉरपोरेट सेंटर से जुड़ेगी। बता दें, भर्ती प्रक्रिया के लिए युवा पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे। कॉरपोरेट सेंटर विभिन्न कंपनियों 3 रिक्रूटमेंट कॉस्ट से भी बचत होगी। सरकार कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से कॉरपोरेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी देने का भी अनुरोध किया गया है। सरकार कॉरपोरेट सेक्टर से युवाओं को HKRN के जरिए जोड़ेगी।

सरकार के हिसाब से इस पोर्टल की शुरुआत 2021 में की गई थी। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार में कमी लाना तथा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है।