हरियाणा में साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर रोक लगाने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा यानी एसटीएफ ने देश की सबसे बड़ी रेट डाली है। जिसमें 125 हैकरों को एक साथ पुलिस ने दबोचा है।
एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फोर्स बुलाकर पूरे मेवात को छावनी में बदल दिया।14 गांव में 300 टीम बनाकर 102 स्थानों पर रेड डाली है। जिसमें 125 हैकरों को दबोचा है। जिसमें एक मोस्ट वांटेड अपराधी साबिर उर्फ बिट्टू भी हत्थे चढ़ा है। जिस पर 10000 का इनाम घोषित किया गया है।

यह आरोपी 30 से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल रहा है। रेड करने से पहले डेढ़ महीने तक पूरे प्रदेश में जांच की गई। जिसके बाद यह पता चला कि मेवात के पुनहाना, पिनगवा सहित बिछोर थाना क्षेत्र के 14 गांव ऐसे हैं जिसमें बैठकर यह हैकर प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस रेड को कामयाब बनाने में एसपी नूहू वरुण सिंगला ने अहम भूमिका निभाई है।

इस रेड को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई थी। जिसमें एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की 300 टीमें बनाई थी।

एसपी नूह वरुण सिंगला ने बताया कि, 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर परीक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली जिसके बाद ही नूह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई

साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहींगा कला, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जकोपुर, नई तिलवाड़ा, ममलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

आरोपियों के पास से ना केवल फर्जी दस्तावेज बल्कि अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप, आधार कार्ड और एटीएम स्वाइप मशीन के साथ अन्य सामान मिला है। इनसे 65 मोबाइलों की बरामद हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। इनमें से ज्यादातर साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।