प्रदीप सांगवान ने करीब 6 साल पहले हिमालय की वादियों को साफ बनाने के लिए जो संकल्प लिया था, आज उसी संकल्प के बलबूते प्रदीप सांगवान छा गए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदीप सागवान के मुरीद हो गए हैं। हरियाणा के छोरे ने अकेले हिमालय की चोटियों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हीलिंग हिमालय फाउंडेशन की शुरुआत की।
जिसके बाद प्रदीप और उनकी टीम ने हिमालय की वादियों को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली और यही वजह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 24 संस्करण में प्रदीप सांगवान की तारीफ की थी।

प्रदीप सांगवान ने अपनी टीम के साथ ही लिखी माला फाउंडेशन के जरिए टूरिस्ट स्पॉट को स्वच्छ बनाने का मिशन को अंजाम तक पहुंचा रहे थे। 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज वह वक्त आ गया। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 100 के कार्यक्रम में सांगवान के काम की सराहना करते हुए नजर आए साथ ही इसके बाद प्रदीप के काम को उनके अपने लोगों ने भी सराहा।

चरखी दादरी के जूजू कला गांव के प्रदीप सांगवान के लिए सम्मान में सम्मान समारोह आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में बड़े से लेकर बच्चों तक हर वर्ग के लोग शामिल थे। साथ ही सांगवान का फूलों से और मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

प्रदीप ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में हर व्यक्ति की हिस्सेदारी जरूरी है क्योंकि जीवन के लिए शुद्ध हवा का होना बहुत जरूरी है और युवाओं को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

प्रदीप बताते हैं कि कोई भी कार्य करना मुश्किल नहीं होते। उसके लिए बस मेहनत और लगन चाहिए। ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही गांव में कचरा प्रबंधन के लिए एक प्लांट लगाया जाएगा। वही प्रदीप ने यह भी कहा कि दुनिया में चाहे कितना भी सम्मान क्यों ना मिल जाए। लेकिन गांव में अपने लोगों द्वारा दिया गया सम्मान सबसे ज्यादा सर्वोच्च है।