हरियाणा में बीजेपी सरकार और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के कुछ ठीक नहीं चल रहा हैl वही दोनों पार्टियों के बीच खुलकर बयानबाजी से खट्टर सरकार पर संकट मंडराने लगा हैl इस बीच हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को बीजेपी के राज्य प्रभारी विप्लव कुमार देव से मुलाकात कीl माना जा रहा है कि बीजेपी हरियाणा में खट्टर सरकार को बचाने और जे जे पी के विकल्प की तैयारी में जुट गई हैl

गुरुवार को जो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कीl धर्मपाल गोदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान का नाम से शामिल हैl इस मीटिंग के बाद विप्लव कुमार देव ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा, निर्दलीय विधायकों ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया हैl
विक्रम देव ने आगे कहा, उनकी पार्टी डबल इंजन सरकार की नीति के साथ आगे बढ़ रही हैl राज्य की प्रगति के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैl आपको बता दें कि हाल ही में सत्तारूढ़ बीजेपी और जेजेपी के बीच मतभेद होने के संकेत मिले हैंl हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को लेकर एक बयान दिया थाl जिसके बाद बीजेपी की तरफ से बिपलब देव ने पलटकर जवाब दिया थाl

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिपलब देव ने उचाना सीट से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया थाl वर्तमान समय में इस सीट से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैl वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी जेजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साधा थाl
विप्लव देव के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया था कहा था कि किसी के पेट में दर्द है दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकताl ना तुम मेरे पेट में दर्द है, ना ही मैं डॉक्टर हूं मेरा काम अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करना हैl उससे पहले भी कई बार दुष्यंत चौटाला का गठबंधन की लाइन से उत्तर स्टैंड देखा गयाl अबे किसान आंदोलन से लेकर पहलवानों के धरना प्रदर्शन तक में खुलकर बीजेपी से अलग खड़े नजर आएl

दुष्यंत के बयान पर विप्लव देव ने जेजेपी पर तंज कसा और कहा था – अगर बीजेपी ने उन्हें समर्थन दिया है तो एहसान नहीं किया हैl इसके बदले में उन्हें मंत्री पद भी दिया गया हैl उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा है कि अभी तक सरकार चल रही है निर्दलीय विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं हमारे संपर्क में कई निर्दलीय विधायक हैंl
बता दे कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं बहुमत के लिए 46 सीटों का आंकड़ा जरूरी हैl किस समय बीजेपी के पास 41 विधायक हैं जबकि जेजेपी भी 10 विधायकों के साथ गठबंधन सरकार में शामिल हैl

विधानसभा की स्थिति..
बीजेपी- 41
जेजेपी-10
कांग्रेस-30
निर्दलीय-7
हरियाणा लोकहित पार्टी -1
अब बीजेपी और बीजेपी के बीच तनाव और फिर विवाद बढ़ने की तीन मुख्य वजह बताई जा रही है राज्य कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग का जेजेपी ने भी समर्थन किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मांग को खारिज कर दिया हैl राज्य में 1 जनवरी 2006 के बाद भर्ती हुए करीब डेढ़ लाख कर्मचारी नई पेंशन योजना लागू करने के फैसले से प्रभावित हैंl राज्य सरकार के लिए इस मुद्दे पर अपने रुख का बचाव करना मुश्किल होता जा रहा हैl यह दोनों दलों के बीच मतभेद शुरू होने का पहला कारण बताया जा रहा हैl

दूसरा विवाद का बड़ा कारण बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देव का बयान माना जा रहा हैl राज्य में मनोहर लाल खट्टर की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार जे जे पी के समर्थन से चल रही है उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में उचाना कला से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया हैl
वहीं तीसरा बड़ा कारण लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर भी फंसा हैl 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ और गठबंधन सरकार बनाई थीl पर अब ताजा बयान बाजी और भार पलट से उनके बीच कड़वाहट पैदा होने लगी है एक तरफ बीजेपी नेता अकेले अकेले दम पर 2023-24 के चुनाव में जाने की बात कर रहे हैंl तो दूसरी तरफ जेजेपी दुष्यंत चौटाला को अगले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहे हैंl