जैसे कि आप जानते ही है फरीदाबाद हरियाणा का ही एक शहर है। जिसकी स्थापना 1607 शेख फरीद ने की थी, जिसे बाबा फरीद के नाम से भी जाना जाता था। बाबा फरीद एक प्रसिद्ध सूफी संत थे और मुगल बादशाह जहाँगीर के कोषाध्यक्ष भी रह चुके थे। शहर की स्थापना ग्रान्ड ट्रंक रोड की सुरक्षा के लिए की गई थी।
वहीं बात की जाए फरीदाबाद से हटकर गुरुग्राम कि तो आप को बता दे गुरग्राम की शुरुआत पांडवों के काल से हुई थी इस क्षेत्र का नाम महारिशी द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया। वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे। यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरदक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरग्राम पड़ा जो बाद में विकृत होकर गुड़गांव हो गया।

वहीं आप को बता दे फरीदाबाद कृषि क्षेत्र से हेन्ना उत्पादन में काफी प्रसिद्ध है, यहां के लोग कृषि को काफी महत्व देते है।इस शहर में लोग आद्योगिक उत्पादन का गठन ज्यादा करते है ,जैसे ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, स्विच गियर, रेफ्रीजरेटर, जूते, टायर और वस्त्र आदि इस क्षेत्र में कुल 741 जिले मौजूद है।
वहीं आप को बता दे आखिर क्यों ही फरीदाबाद गुड़गांव से बेहतर।
जहां हम बात करे गुरुग्राम के सड़को कि तो फरीदाबाद के मुकाबले गुरुग्राम कि सड़को का हाल बेहाल है। जिसके चलते ही लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं अगर आप को बता दे रोड और मेट्रो की तो कनेक्टिविटी के मामले फरीदाबाद , गुड़गांव से बेहतर है। नोएडा, साउथ दिल्ली और गुड़गांव जैसे सटे सीमाओं कि अपेक्षा से फरीदाबाद रोड कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर शहर है।
वहीं अगर बात कि जाए प्राचीन काल कि तो गुरुग्राम की अपेक्षा से फरीदाबाद मैं काफी प्राचीन जगह मौजूद है जो आज भी लोगो को देखने को मिलती है।

वहीं आप को बता दे फ़रीदाबाद में नए विकास देखने को मिल रहे हैं तो एक तरफ गुरुग्राम में इतना बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में फरीदाबाद संपत्ति को और अधिक आकर्षक बना देगा।