हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नया गांव निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग सतबीर ने बुधवार को सीएम मनोहर लाल को पत्र लिख कर परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार पीपीपी बनवाए या फिर उनका ब्याह कराए। नियम के मुताबिक अकेले व्यक्ति का पीपीपी नहीं बन सकता है।
बुजुर्ग सतबीर की पत्नी का करीब पांच साल पहले निधन हो गया था। उसके बाद से वह अकेले ही रहते हैं, जिस कारण उनका पीपीपी नहीं बन पाया है। इसके बिना न तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन बन रही और न ही उनके मकान की मरम्मत के लिए कोई अनुदान मिल पा रहा है। सतबीर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि पीपीपी बनवाने के लिए वह कई माह से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
ऐसे में सरकार को उनका विवाह कराना चाहिए ताकि पीपीपी बनवाने की शर्त पूरी हो सके। सतबीर ने बताया कि बुधवार को उन्होंने वकील के माध्यम से सरकार के सचिव, सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन विभाग चंडीगढ़, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग व डीसी सहित अन्य विभागों को पत्र लिखा है।