हरियाणा सरकार आम जनता के लिए कई सारी ऐसी योजना लेकर आती है जिससे कि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिसमें कई बार एक्सप्रेसवे बनवाना, रोड बनवाना है, इसके साथ-साथ मेट्रो चलाना भी अब इसका हिस्सा बनता जा रहा है। ऐसी ही एक योजना फिर से सरकार लेकर आई है जिसमें अब हरियाणा के कई हिस्सों में नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान और अन्य कई सारे नेताओं ने गुरुवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

इस बैठक में हरियाणा ने मेट्रो स्टेशन के बारे में कई सुझाव दिए जबकि पंजाब ने 1 सप्ताह का समय मांगा है। रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा ने एक कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान बनाया है, जिसका उद्देश्य चंडीगढ़ सहित कई शहरों को जाम मुक्त करना है।

इस बैठक में कई सारे कामों पर चर्चा की गई जिसमें रिपोर्ट के अनुसार, ट्राइसिटी में दो चरणों में मेट्रो और तीन चरणों में बाकी सभी कार्य को पूरा किया जाएगा। जबकि हरियाणा ने सुझाव दिया कि मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी मेट्रो का कुल खर्च 7680 करोड़ रुपए होगा। इससे मेट्रो परियोजना की लागत भी कम होगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मेट्रो स्टेशन की बैठक में कई सारे सुझाव दिए जिसमें उन्होंने कहा कि पिंजौर कालका को चंडीगढ़ और जीरकपुर से जोड़ा जाए और इस काम को पहले चरण में रखा जाए। साथ ही पहले चरण में मेट्रो को पंजाब हरियाणा सचिवालय, विधानसभा, हाई कोर्ट और एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा।