कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल दिल्ली और उससे जुड़े राज्यों में कुछ राहत मिलती नजर आई है आज दिनभर से काले बादल छाए हुए हैं, और कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। वहीं कहीं पर अब भी मौसम आंख मिचौली खेल रही है। जहां तेज हवा चल रही है, काले बादल हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई। सिर्फ बूंदाबांदी होकर रह गई।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों, हरियाणा के कैथल, लोहारू, महेंद्रगढ़, सोहना, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, और यूपी और राज्सथान के कुथ इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी।

इतना ही नहीं इसी के साथ इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जाएगी, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी। इन जगहों में में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में आज यानी 4 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक बारिश होगी और 9-10 जुलाई को बारिश या बादल गरज के साथ बरिश हो सकती है। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा।

नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम) के कुछ स्थानों, यूपी के एटा, टूंडला, आगरा, फिरोजाबाद और रजास्थान के धौलपुर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। 08 जुलाई तक नई दिल्ली का तापमान 34 डिग्री रह सकता है. इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है।