गुड़गांव और फरीदाबाद में फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है। हरियाणा सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी में 4200 रुपये प्रति वर्ग फीट से रेट बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया है।
इसके अतिरिक्त बालकनी के रेट्स में वृद्धि हुईं है। पहले यह रेट 1000 रुपये प्रति वर्ग फीट था, लेकिन अब 1200 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया है। यदि 100 वर्ग फीट से अधिक साइज की बालकनी है, तब भी रियल एस्टेट कंपनी 1.2 लाख रुपये से अधिक राशि नहीं वसूल सकती है।

गुरुवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने इस सिलसिले में नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक गत 7 जुलाई को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की बैठक में रेट्स को बढ़ाने पर मुहर लगी थी।

गुड़गांव और फरीदाबाद के अलावा पंचकूला, पिंजौर और कालका में 800 रुपये प्रति वर्ग फीट का रेट बढ़ा है। सोहना में रेट 3800 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जो बढ़कर 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गया है। लो पोटेंशियल टाउन में 3800 रुपये प्रति वर्ग फीट के रेट्स निर्धारित किए हैं। गुड़गांव और फरीदाबाद की बात करें तो पहले 500 वर्ग फीट का फ्लैट 21 लाख रुपये का आता था, जो अब उसे 25 लाख रुपये देने पड़ेंगे।

जिनका अलॉटमेंट लेटर नहीं आया, उनके ऊपर नए रेट्स किए है लागू:

इसके मुताबिक यदि फ्लैट का साइज 500 वर्ग फीट है तो उसे 4 लाख रुपये कारपेट एरिया की एवज में अधिक देने होंगे। बालकनी के लिए 20000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। गुड़गांव में हाल ही में सेक्टर 70, 81, 99, 103, 104 के अफोर्डेबल हाउसिंग फ्लैट्स का ड्रॉ हुआ है। फरीदाबाद के सेक्टर 87 का ड्रॉ हुआ है।