मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछली बार बदलाव मई 2022 में हुआ था. वहीं, अब 1 साल से अधिक समय के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने बदला किया है. आइए जानते हैं तेल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.

दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में बात करें तो पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी तरफ चंडीगढ़ में डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.20 रुपये है.

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 81.07 डॉलर प्रति बैरल है जबकि WTI क्रूड की कीमत 77.07 डॉलर प्रति बैरल है

अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानना चाहते हैं तो आप एक SMS के जरिए आसानी से कीमतों को अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आप RSP डीलर कोड 92249- 92249 पर टाइप करके अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसानी से जान सकते हैं.